प्रेमी से मिलने के लिए 51 साल की एक महिला ब्लैंका अरेलानो पांच हजार किमी दूर दूसरे देश पहुंच गई. वहां पहुंचने के बाद उसकी हत्या कर दी गई. आरोप है कि ये महिला के ऑर्गन के लिए यह हत्या  की गई थी. उसकी लाश के कई टुकड़े कर दिए गए, जो अलग-अलग जगहों से बरामद की गई है. Rajasthan Shocker: मौसेरे भाई की पीट-पीट कर हत्या, कार में लेकर घूम रहे थे शव, 6 आरोपी गिरफ्तार

मेक्सिको में रहने वाली अरेलानो 37 साल के जुआन विलाफुएर्टे से ऑनलाइन संपर्क में थीं. जुआन पेरू का रहने वाला है. ब्लैंका ने जुआन से मिलने का प्लान बनाया और वह उसके शहर Huacho पहुंच गईं. यहां जुआन ने ब्लैंकासे मुलाकात की.

7 नवंबर को ब्लैंका ने अपने परिवार के कुछ सदस्यों को बताया कि वो पेरू में हैं. उसने आखिरी बार अपनी भतीजी कारला अरेलानो से बात की थी. इसके बाद ना तो उसका कॉल आया और ना ही कोई मैसेज. कई हफ्ते बीत जाने के बाद घरवालों को चिंता सताने लगी.

ऐसे में कारला ने सोशल मीडिया पर अपनी आंटी ब्लैंका को लेकर एक पोस्ट किया और अथॉरिटी से उनका पता लगाने की अपील की. इस बीच 10 नवंबर को पेरू पुलिस को समुद्र किनारे लाश के कुछ टुकड़े मिले, लेकिनमृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई.

पुलिस को जब एक जगह अनजान उंगलियां कटी हुई मिली तो मामले का खुलासा होना शुरु हो गया. उंगलियों में एक सिल्वर रिंग थी, ये रिंग ब्लैंका अरेलानो की थी. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कटा हुआ सिर, हाथ, धड़ बरामद किया है. बाद पुलिस ने कहा कि ये सारे बॉडी पार्ट्स ब्लैंका के ही हैं.

17 नवंबर को पुलिस ने आरोपी प्रेमी जुआन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उस पर ब्लैंका की हत्या के अलावा मानव अंगों की तस्करी का भी आरोप लगा है. पुलिस मामले की कर रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)