Deoria Medical College Dead Body Found in Water Tank: उत्तर प्रदेश के देवरिया मेडिकल कॉलेज में पानी की टंकी में शव मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. शासन ने मंगलवार देर रात प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल (Principal Dr. Rajesh Kumar Baranwal) को हटाकर उनका तबादला महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय में कर दिया. उनके स्थान पर डॉ. रजनी आचार्य को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल (DM Divya Mittal) को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि टंकी की सफाई अब प्राचार्य की जिम्मेदारी नहीं होगी और यह पुलिस और अधिकारियों की निगरानी में की जाएगी.
देवरिया मेडिकल कॉलेज में पानी टंकी में मिला शव
👉पीने के पानी में बदबू आने पर मरीजो ने की शिकायत,शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी।#देवरिया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने। पानी की टंकी में अज्ञात व्यक्ति का सड़ा हुआ मिला शव, मची खलबली,जांच शुरू@CMOfficeUP @dmdeoria @brajeshpathakup pic.twitter.com/TqIkozWvO0
— Deoria Times (@deoriatimes) October 7, 2025
जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचीं DM
घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल कॉलेज पहुंचीं और ओपीडी (Deoria Medical College OPD) भवन की पांचवीं मंजिल पर स्थित पानी की टंकी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टंकी का दरवाजा टूटा हुआ पाया, जिसे लेकर पूर्व प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डीएम के सवाल का पूर्व प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने टंकी को अपने कब्जे में ले लिया और गहन जांच शुरू कर दी.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, देवरिया मेडिकल कॉलेज में मरीज काफी दिनों से पानी में दुर्गंध की शिकायत कर रहे थे. इसके बाद कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर स्थित सीमेंटेड टैंक (Deoria Cemented Water Tank) की जांच करते समय सफाई कर्मचारियों को एक सड़ी-गली लाश मिली. पुलिस की मौजूदगी में घंटों की मशक्कत के बाद, शव को टैंक से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
शव इतनी बुरी हालत में था कि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पुलिस (Deoria Police) मामले की जांच कर रही है.













QuickLY