नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में चीन के बाद इटली, ईरान, अमेरिका समेत दूसरे अन्य देशों के साथ ब्रिटेन भी हैं. जिसकी वजह से यहां भी प्रतिदिन मरने वाले लोगों के साथ ही संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. इस महामारी ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को भी अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके बाद वे खुद को आइसोलेट कर लिया था. लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें ब्रिटेन के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्तपाल में लाने के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड (ICU Ward) में रखा गया था. जहां पर उनके स्वास्थ में सुधार होने के बाद दो दिन पहले उन्हें आईसीयू से वार्ड से बाहर रखा गया. वहीं आईसीयू से बाहर आने पर अब उनके स्वास्थ में बाकी दिन की अपेक्ष शनिवार को ज्यादा सुधार आई है.
ब्रिटेन के अधिकारियों के जानकारी के आधार पर समाचार एजेंसी एएफपी की तरफ से उनके स्वास्थ को लेकर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को आईसीयू से बाहर आने पर शनिवार को उनके स्वास्थ में बड़ा सुधार हुआ है. वहीं दो दिन पहले पीएम बोरिस जॉनसन को आईसीयू वार्ड से बाहर आने पर उनके परिवार वालों के साथ ही उनके पिता ने ख़ुशी जाहिर की थी. उनके कहा कि उनके बेटे को अब आराम की जरूरत हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आप एक फाइटर हैं और इस चुनौती को भी पार करेंगे
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के सेहत में सुधार:
British Prime Minister @BorisJohnson on Saturday was making "very good progress" in his recovery in hospital from coronavirus, officials said, two days after leaving intensive care 🇬🇧https://t.co/ageWpCc9bw pic.twitter.com/cLEow94mbB
— AFP news agency (@AFP) April 11, 2020
बता दें कि ब्रिटेन में प्रतिदन इस महामारी से बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार ही शनिवार को इस महामारी से 917 लोगों की मौत हो गई है. जो इस महामारी से अब तक 8,958 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही शनिवर को कोविड -19 के 5234 नए मामले पाए गए और ब्रिटेन में इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 78991 हो गई है. हालांकि 588 लोग अभी ठीक हुए हैं.