
लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे (Theresa May) की टोरी सांसदों से उनके ब्रेक्जिट समझौते को समर्थन देने की अपील के बीच सांसदों ने ब्रेक्जिट (Beatrix) की मूल तारीख को बदलकर 12 अप्रैल या 22 मई करने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सांसदों ने 29 मार्च को ईयू से अलग होने की मूल योजना को रद्द करने और ब्रेक्सिट की नई तारीख को कानूनी रूप देने के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स में मतदान किया.
प्रक्रिया को रोकने के प्रयास में सरकार के नाकाम रहने के बाद बुधवार रात को सांसदों ने ब्रेक्जिट के आठ अन्य विकल्पों पर मतदान किया. बुधवार रात को हुआ यह मतदान ब्रेक्जिट को लेकर वर्तमान गतिरोध को समाप्त करने के लिए बुधवार के संसदीय कार्य का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के लिए किए गए मतदान के बाद हुआ है. हालांकि, ब्रेक्जिट को लेकर अव्यवस्था की स्थिति अब भी बनी हुई है क्योंकि सांसद प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट डील के विकल्प में सुझाए गए प्रस्तावों पर बहुमत हासिल करने में नाकाम रहे.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री थेरेसा मे कि बढ़ी मुसीबतें, ब्रिटिश सांसदों ने ब्रेक्जिट प्रक्रिया नियंत्रण अपने हाथ में लिया
सांसदों ने बिना किसी समझौते के 12 अप्रैल को अलग होने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके पक्ष में 160 जबकि विरोध में 400 वोट पड़े. इसके अलावा ब्रेक्जिट के बाद भी ब्रिटेन के कस्टम्स यूनियन में स्थायी तौर पर बने रहने के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया. इसके पक्ष में 264, जबकि विरोध में 271 वोट पड़े. इसके अलावा, सांसदों ने ब्रेक्जिट पर ताजा जनमत संग्रह के प्रस्ताव को 268 के मुकाबले 295 वोटों से खारिज कर दिया.