तृणमूल कांग्रेस से सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां ने संसद में  उठाया पहला मुद्दा, जादवपुर में फ्लाईओवर और बशीरहाट में विद्यालय खोलने की मांग की
मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली : अभिनेत्री से सांसद बनीं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) व नुसरत जहां रूही (Nusrat Jahan) ने बुधवार को संसद में अपना पहला मुद्दा उठाया. मिमी चक्रवर्ती ने यातायात जाम से निपटने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र जादवपुर में एक फ्लाईओवर के निर्माण की मांग की, जबकि नुसरत ने पश्चिम बंगाल में अपने क्षेत्र बशीरहाट में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की.

दोनों सांसदों ने मंगलवार को शपथ ली. इन दोनों ने अन्य सांसदों के शपथ लेने के एक हफ्ते से ज्यादा समय बाद शपथ ली. नुसरत ने 15 जून को तुर्की में शादी रचाई. मिमी भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए तुर्की में थीं. इस वजह से दोनों सांसदों के शपथ ग्रहण में देरी हुई.

यह भी पढ़ें : नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने संसद के बाहर दिया पोज, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ा

दोनों स्टार मंगलवार को कार्यवाही के दौरान साथ बैठी रहीं और बाहर निकलने पर उन्हें मीडिया ने घेर लिया. शून्यकाल के दौरान बुधवार को मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर में एक क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर के निर्माण की तत्काल जरूरत के मुद्दे को उठाया व नुसरत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की मांग की.