वॉशिंगटन: कोरोनावायरस संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 19 लाख के पार पहुंच गया. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा कि मंगलवार सुबह तक वैश्विक रूप से महामारी से संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 19 लाख 20 हजार 618 था, जबकि एक लाख 19 हजार 686 लोगों की महामारी के चलते मौत हो गई है.
वहीं मरने वाले लोगों को लेकर जो AFP की तरह से ताजा जानकारी मिली है. उसके अनुसार कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1 लाख 20 हजार पहुंच चुकी है. यह भी पढ़े: अमेरिका में कोरोनावायरस से हाहाकार, कोविड-19 के 5 लाख 50 हजार मामले
विश्व में मरने वालों की संख्या 1 लाख 20 हजर पहुंची:
#BREAKING More than 120,000 killed by coronavirus worldwide: AFP tally pic.twitter.com/CfBRWOM5bi
— AFP news agency (@AFP) April 14, 2020
नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में सबसे अधिक पांच लाख 82 हजार 580 संक्रमित मामलों और 23 हजार 622 मौतों के साथ अमेरिका महामारी से प्रभावित होने वाले देशों की सूची में शीर्ष स्थान पर है. इसके बाद एक लाख 70 हजार 99 मामलों और कुल 17 हजार 756 मौतों के साथ स्पेन दूसरे, जबकि 20 हजार 465 मौतों सहित कुल एक लाख 59 हजार 516 मामलों के साथ इटली तीसरे स्थान पर है.
एक लाख से अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले अन्य देशों में एक लाख 37 हजार 877 मामलों के साथ फ्रांस चौथे और एक लाख 30 हजार 72 मामलों के साथ जर्मनी पांचवें स्थान पर है।