ब्रासीलिया: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) को सोमवार को एक बड़े पक्षी ने काट लिया. राष्ट्रपति बोलसोनारो को पिछले मंगलवार COVID-19 पॉजिटिव पाया था. वे एक सप्ताह से क्वॉरेंटाइन में है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वे सोमवार को अपने सरकारी आवास के मैदान में टहल रहे थे तभी वे कुछ बड़े चीड़-पक्षियों को खिलाने लगे, इस दौरान इस पक्षी ने उन्हें काट लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पक्षी शुतुरमुर्ग और एमु जैसा दिखता है, इस पक्षी ने सोमवार को ब्रासीलिया में राष्ट्रपति आवास के मैदान में टहलने के दौरान बोलसोनारो को काट लिया. Rhea एक बड़ा, उड़ने वाला पक्षी है जो दक्षिण अमेरिका का मूल निवासी है. यह भी पढ़ें: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोरोना वायरस से पाए गए पॉजिटिव.
यहां देखें तस्वीरें-
O presidente Jair Bolsonaro foi bicado por uma ema nesta segunda-feira, no jardim do Palácio do Planalto, em Brasília.
A revolução dos bichos, gente. pic.twitter.com/T81AnjOgRn
— William De Lucca (@delucca) July 13, 2020
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में राष्ट्रपति इन बड़े, एमु जैसे पक्षियों को खिलाते हुए दिख रहे हैं. इस घटना के बाद वे दर्द में अपना हाथ हिलाते हुए भी दिखाए दिए. तस्वीरों में राष्ट्रपति मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं.
राष्ट्रपति बोलसोनारो ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे अब बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उन्हें बुखार या सांस लेने में कोई समस्या नहीं है. राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने COVID-19 के सबसे सामान्य लक्षणों में से एक, स्वाद की अपनी क्षमता भी नहीं खोई है.