कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से दुनियाभर में आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी बच नहीं पा रहे हैं. इसी बीच ब्राजील मीडिया की रिपोर्ट की आई थी जिसमें कहा गया था कि प्रेसिडेंट जेयर बोलसोनारो के भी इस घातक संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इस खबर ने एक बार फिर से सभी को सकते में डाल दिया था. लेकिन कुछ ही देर में यह खबर एक अफावह निकली. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस की जांच में ब्राजील ( Brazil) के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जांच से पहले बोलसोनारो के बेटे एडुआर्डो बोलसोनारो ने टि्वटर पर कहा था कि प्रेसिडेंट की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई है. सभी को परिणाम का इंतजार है और उनमे ऐसे कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में कई नामीगिरामी लोग आ चुके हैं. जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. इसके अलावा ईरान के डेप्युटी हेल्थ मिनिस्टर इराज हरीर्शी तो वहीं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नडाइन डोरिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डटन भी कोरोना वायरस का शिकार बन गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: ब्राजील के राष्ट्रपति जेएम बोलसोनारो भी CoronaVirus से संक्रमित, रिपोर्ट
प्रेसिडेंट जेयर बोलसोनारो रिपोर्ट आई निगेटिव:
President of Brazil Jair Bolsonaro says has tested negative for #coronavirus, reports AFP. (file pic) pic.twitter.com/QPxCc685Kk
— ANI (@ANI) March 13, 2020
गौरतलब हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है. वहीं दुनियाभर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. चीन में अभी तक 3,176 लोगों की मौत हुई है. वहीं इटली में 1,016 और ईरान में 514 लोगों की मौत हुई है. जिनके इलाज के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है.