Indian Airlines  Bomb Threats: काठमांडू से दिल्ली आ रही भारतीय विमान को बम से उड़ाने की धमकी,  सर्च ऑपरेशन जारी
(Photo : X)

Indian Airlines  Bomb Threats:   काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद नेपाल पुलिस और सेना ने एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, जैसे ही धमकी मिली, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सभी सुरक्षा उपायों को तुरंत लागू किया. जिसके बाद विमान से सबही यात्रियों को नीचे उतारकर तलाशी अभियान ली जा रही है.

नेपाल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पुलिस प्रमुख डंबर बहादुर बीके ने पुष्टि की है कि उन्हें काठमांडू से नई दिल्ली जा रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान में बम की धमकी मिली है. फिलहाल तलाशी अभियान ली जा रही है. यह भी पढ़े: एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, शिकायत दर्ज

काठमांडू से दिल्ली आ रही विमान को बम से उड़ाने की धमकी:

.

एक हफ्ते में दूसरी बार विमान को उड़ाने की धमकी:

वहीं इससे पहले सोमवार को नेपाल से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI 216 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यानी एक हफ्ते में नेपाल में बम को उड़ाने की यह दूसरी धमकी है.

 22 अक्टूबर को भी मिल चुकी है धमकी:

इससे पहले 22 अक्टूबर को विस्तारा की दिल्ली-काठमांडू उड़ान में बम की धमकी मिली थी. विमान में 157 यात्री सवार थे. राहत वाली बात रही कि तलाशी अभियान के बाद विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.