इस्लामाबाद. बलूचिस्तान के मस्तंग जिले व खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को हुए दो बम विस्फोटों में एक पाकिस्तानी नेता सहित 19 लोगों की मौत हो गई. जियो न्यूज के मुताबिक, बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार नवाबजादा सिराज रायसानी व 14 अन्य की उस समय मौत हो गई, जब मस्तंग के डारेनगढ़ इलाके में आयोजित उनकी रैली को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया. विस्फोट में कम से कम 25 लोग घायल भी हुए हैं. रायसानी बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री नवाज असलम रायसानी के छोटे भाई हैं. वह हाल में गठित बीएपी के पीबी-35 निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार थे.
इससे पहले दिन में खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम खान दुर्रानी के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। यह हमला बन्नू में किया गया. इस हमले में दुर्रानी सुरक्षित बच गए, लेकिन चार लोगों की मौत हो गई व 32 अन्य घायल हो गए.
डॉल ऑनलाइन के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरी वजीरिस्तान के पास चुनावी रैली कर लौट रहे थे, उसी दौरान रिमोट कंट्रोल से किए गए विस्फोट में वह बाल-बाल बच गए.
दुर्रानी 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में एनए-35(बन्नू) सीट से मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए) के टिकट पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
खुजदार में दो लोग गुरुवार रात बीएपी के चुनाव कार्यालय के पास एक विस्फोट में घायल हो गए.
इस हफ्ते के शुरू में, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता हारून बिलोर व 19 अन्य की आत्मघाती हमले में पेशावर के यकतूत इलाके मौत हो गई.