Morocco Boat Capsized: मोरक्को में बड़ा हादसा! 80 यात्रियों को ले जानेवाली बोट पलटी, 50 की मौत

मोरक्को के पास 80 यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई. इसमें करीब 50 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में आधे पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हैं.

Credit-(Pexels)

Morocco Boat Capsized: मोरक्को के पास एक नाव दुर्घटना में 50 लोगों की मौत की खबर है. यात्रियों को स्पेन ले जा रही एक नाव मोरक्को के पास पलट गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों में आधे पाकिस्तानी नागरिक हैं.अधिकारियों ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी. प्रवासी अधिकार समूह 'वॉकिंग बॉर्डर्स' के मुताबिक, 50 से ज्यादा यात्रियों के डूबने की आशंका है और कहा जा रहा है कि जो नाव हादसे का शिकार हुई, उसमें कुल 80 यात्री थे.

रॉयटर्स के मुताबिक, नाव पर सवार यात्री पश्चिम अफ्रीका से स्पेन के कैनरी द्वीप तक जाने की कोशिश कर रहे थे. मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नाव से 36 लोगों को बचाया था. जो नाव अब दुर्घटनाग्रस्त हो गई है वह 2 जनवरी को 86 प्रवासी यात्रियों को लेकर मॉरिटानिया से रवाना हुई थी. इसमें 66 पाकिस्तानी यात्री थे, ये जानकारी इमिग्रेंट्स राइट्स ग्रुप वाकिंग बॉर्डर्स ने दी है.ये भी पढ़े:Imran Khan Prison Sentence: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल कैद

मरनेवालों में 44 पाकिस्तानी

वॉकिंग बॉर्डर्स की सीईओ हेलेना मैलेनो ने एक्स पर पोस्ट किया कि डूबने वालों में से 44 लोग पाकिस्तान से थे. 'उन्होंने क्रॉसिंग पर 13 दिन कष्ट में बिताए और उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था.इस बीच पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है. मोरक्को के रबात स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने देश के विदेश मंत्रालय को घटना की जानकारी दे दी है.

पाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ़ फॉरेन अफेयर्स ने दी जानकारी

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक्स पोस्ट के अनुसार, कहा गया था कि नाव दखला के मोरक्को बंदरगाह के पास पलट गई थी. वहां के दूतावास ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानियों के साथ बचाए गए लोगों को दखला के पास एक कैंप में रखा गया है. रबात में दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई है कि पाकिस्तानी नागरिकों की सुविधा और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए दूतावास की एक टीम को दखला भेजा गया है.

 

रिपोर्टों के मुताबिक, विदेश कार्यालय ने कहा कि एक संकट प्रबंधन इकाई वहां भेजी गई है. उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री इशाक दार ने सरकारी एजेंसियों को प्रभावित पाकिस्तानियों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिए है.इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.मानव तस्करी जैसे घिनौने कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 'इस संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि मानव तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

 

Share Now

\