Plane Crash in Florida: अमेरिका के फ्लोरिडा में बड़ा हादसा! बोका रैटन में क्रैश हुआ छोटा प्लेन, दो लोगों की मौत (Watch Video)
अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां बोका रैटन शहर में शुक्रवार सुबह एक छोटा विमान हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
Plane Crash in Boca Raton: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां बोका रैटन शहर में शुक्रवार सुबह एक छोटा विमान हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. स्थानीय पुलिस और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब विमान ने बोका रैटन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही विमान रेलवे ट्रैक के पास सड़क पर गिर गया.
वीडियो फुटेज में विमान का मलबा देखा जा सकता है, जो रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है. हादसे के बाद आग भी लग गई, जिस पर दमकल विभाग ने तुरंत काबू पा लिया.
बोका रैटन में प्लेन क्रैश, दो लोगों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने आसमान से "बहुत तेज और नीची उड़ान" की आवाज सुनी. इसके बाद जल्द ही विस्फोट की आवाज आई. कुछ ही पलों में चारों तरफ धुआं और आग दिखाई देने लगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान का नाम सेसना 310R बताया जा रहा है, जो एक प्रोपेलर विमान है. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इसका रडार ट्रैक अचानक सर्किलिंग मोड में चला गया. यानी विमान लगातार गोल-गोल घूम रहा था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पायलट को किसी तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा था.
विमान हादसे की जांच शुरू
हादसे में एक कार भी चपेट में आ गई और उसमें आग लग गई. राहत की बात यह रही कि हादसा भीड़-भाड़ वाले इलाके में नहीं हुआ, वरना जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था.
अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) इस मामले की तहकीकात करेगा कि आखिर दुर्घटना की असली वजह क्या थी.