Israel Elections 2020: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) संसद में बहुमत से एक बार फिर थोड़े दूर रह गए हैं. गुरुवार को अंतिम परिणाम में इसकी पुष्टि हुई. लिकुड पार्टी 36 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि इसकी प्रतिद्वंद्वी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को 33 सीट मिली. नेतन्याहू अपने छोटे सहयोगी दलों के साथ कुल मिलाकर 58 सीटें ही जीत पाए, जबकि बहुमत के लिए 61 सीटों पर जीत जरूरी थी. सोमवार को हुआ चुनाव एक साल से कम समय के भीतर देश का तीसरा चुनाव था. निर्वाचन आयो ग ने कहा कि उसका परिणाम पूरा हो चुका है, लेकिन यह आधिकारिक नहीं है.
बता दें कि इन चुनावों में इजरायल के 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लगभग 65 लाख लोगों ने 11,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. एग्जिट पोल में भी दिखाया गया था कि नेतन्याहू की पार्टी और सहयोगियों ने 59 या 60 सीटें हासिल हो सकती हैं. इजरायल में कुल 120 सीट हैं. बहुमत का आंकड़ा 61 है.