Bangladesh MP Anwarul Azim Anar Murdered in India: बांग्लादेश के लापता सांसद अनवारुल अजीम अनार (56) की कोलकाता में हत्या कर दी गई है. इसकी पुष्टि बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने की है. उन्होंने ढ़ाका में अपने आवास पर कहा कि कोलकाता में हमारे सांसद अजीम का मर्डर कर दिया गया है. इस हत्याकांड में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अजीम 11 मई को इलाज के लिए भारत गए थे और 18 मई से लापता थे.
असदुज्जमां खान ने आगे यह भी बताया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी बांग्लादेशी थे. उनकी हत्या सुनियोजित साजिश के तहत की गई है. अजीम का अभी शव बरामद नहीं हुआ है.
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में हत्या
#UPDATE बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने ढाका में अपने आवास पर कहा, "कोलकाता में सांसद अनवारुल अज़ीम अनार की हत्या कर दी गई है और बांग्लादेश में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।" https://t.co/1gtBDTDEKk pic.twitter.com/mME0nbJbqX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार कोलकाता में अपने मित्र गोपाल बिस्वास के घर पर रह रहे थे. यहीं से उनका अपहरण कर लिया गया. गोपाल बिस्वास ने बांग्लादेशी अवामी लीग के नेता का मोबाइल बंद बताने पर 18 मई को कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की तो संजीव गार्डन उनका अंतिम लोकेशन दिखा. एजेंसियां ऐसा मान रही हैं कि हत्यारों ने डेडबॉडी को कोलकाता में ही कहीं छिपा दिया है और खुद राज्य के बाहर फरार हो गए हैं. फिलहाल, इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.