Bangladesh Building Blast: बांग्लादेश में इमारत में विस्फोट से मरने वालों की संख्या 21 हुई, बिल्डिंग का मालिक हिरासत में लिया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PixabayI)

Bangladesh Building Blast: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक व्यावसायिक इमारत में दो दिन पहले हुए शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है और इसके बढ़ने की आशंका है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बचावकर्मियों ने गुरुवार सुबह पुराने ढाका के सिद्दीकबाजार इलाके में पांच मंजिला व्यावसायिक इमारत से एक और पीड़ित का शव बरामद किया.

अग्निशमन सेवा के सहायक निदेशक अक्तरूज्जमां ने पत्रकारों को बताया, "इसके साथ ही विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दमकल अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट मंगलवार को शाम करीब 4:45 (स्थानीय समय) बजे हुआ. विशाल विस्फोट के पीछे का कारण अभी भी ज्ञात नहीं है, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि जमा किए गए गैस सिलिडरों का फटना एक संभावित कारण हो सकता है.

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) के.एन. रॉय नियोती ने पत्रकारों को बताया कि बांग्लादेश पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने गुरुवार को पांच मंजिली इमारत के दो मालिकों सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया.

उन्होंने कहा, "हम यह जानने के लिए पूछताछ कर रहे हैं कि किसकी लापरवाही से यह घटना हुई. हम जानना चाहते हैं कि नियमों का उल्लंघन करते हुए तहखाने में दुकानें क्यों स्थापित की गईं.