बांग्लादेश: दुल्हन ने मुस्लिम विवाह परंपरा को दी चुनौती, निकाह के बाद दूल्हे को ले आई अपने घर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बांग्लादेश (Bangladesh) में 19 वर्षीय एक महिला ने निकाह के बाद दूल्हे (Groom) को अपने घर लाकर मुस्लिम विवाह परंपरा (Muslim Wedding Tradition) को चुनौती दी है. निकाह का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद इस रूढ़िवादी देश में महिलाओं के अधिकारों को लेकर बहस छिड़ गई है. स्थानीय मीडिया इसे इस तरह का पहला मामला बता रही है जिसमें खदीजा अख्तर खुशी (Khadiza Akter Khushi) शनिवार को बारात लेकर अपने दूल्हे तारिक उल इस्लाम के मेहरपुर जिले में स्थित घर गई और निकाह के बाद उसे अपने घर ले गई.

खुशी ने रविवार को एएफपी को बताया, “हां, यह असामान्य है. लेकिन मैंने ऐसा इसलिये किया ताकि महिलाएं मेरा अनुसरण कर सकें.” इस्लाम (27) ने कहा कि उन दोनों को अपने-अपने परिवारों और मित्रों के विरोध तथा आलोचना का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने रोहिंग्या शिविरों में सुरक्षा को लेकर और फोन के गैरकानूनी इस्तेमाल का हवाला देते हुए मोबाइल सेवाएं बंद.

उन्होंने कहा, “हमने लैंगिक भेदभाव खत्म करने और महिलाओं के लिए समान अधिकारों को स्थापित करने के अपने प्रयासों के तहत ऐसा किया.”