पाकिस्तान: बलूचिस्तान के क्वेटा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, 15 की मौत; 16 घायल
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के शहर क्वेटा के गौसाबाद इलाके में शुक्रवार को एक मस्जिद के अंदर धमाका हो गया. जानकारी के अनुसार इस धमाके में एक पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाके में मारे गए पुलिस अधिकारी की पहचान पुलिस उपाधीक्षक हाजी अमानुल्लाह के रूप में हुई है. अन्य मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) के शहर क्वेटा (Pakistan’s Quetta) के गौसाबाद इलाके में शुक्रवार को एक मस्जिद के अंदर धमाका हो गया. जानकारी के अनुसार इस धमाके में एक पुलिस अधिकारी सहित 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाके में मारे गए पुलिस अधिकारी की पहचान पुलिस उपाधीक्षक हाजी अमानुल्लाह के रूप में हुई है. अन्य मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है.
इस मामले की जानकारी देते हुए बलूचिस्तान के आईजी पुलिस अमजद बट्ट ने कहा कि मगरिब की नमाज के बाद मस्जिद में धमाका हुआ. इससे पहले मंगलवार को क्वेटा में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 14 लोग घायल हो गए थे. यह ब्लास्ट लियाकत बाजार के पास सुरक्षा बलों के वाहन के समीप हुआ था. यह भी पढ़े-पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, दो लोगों की मौत; कई घायल
ANI का ट्वीट-
धमाके के बाद पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.इसके साथ ही घटना की जांच शुरू है. क्वेटा पाकिस्तान का हिंसा प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. मंगलवार को हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी तहरीक-ए-इंसाफ नामक आतंकी संगठन ने ली थी.