मेलबर्न: आईएसआईएस के मुखिया अबू बक्र अल बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) की मौत को आईएसआईएस (ISIS) के लिए बड़ा झटका करार देते हुए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सोमवार को कहा कि बगदादी ने नस्ली सफाया, यौन दासता और मानवता के खिलाफ अन्य अपराधों के आदेश दिए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को ऐलान किया था कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) सरगना अबू बक्र अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों की कार्रवाई में मारा गया. ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मैरिस पाइन ने कहा कि बगदादी की अगुवाई में दुर्दान्त आतंकी गुट ने इराक और सीरिया में बड़े पैमाने पर विनाश किया. ‘‘उसने आईएसआईएस के सदस्यों को दुनिया भर में बेकसूर लोगों के खिलाफ कायरतापूर्ण हमले करने के लिए आदेश दिया या उन्हें प्रेरित किया। बेकसूर लोगों में से कई ऑस्ट्रेलियाई थे.’’
आईएसआईएस को परास्त करने के प्रयासों में मदद के लिए आस्ट्रेलियाई और गठबंधन सैन्य बलों का आभार व्यक्त करते हुए पाइन ने कहा कि बगदादी नस्ली सफाया, यौन दासता और मानवता के खिलाफ अन्य अपराधों का आदेश देने का जिम्मेदार था. बगदादी की मौत को आईएसआईएस के लिए बड़ा झटका करार देते हुए पाइन ने कहा कि इस गुट को फिर से मजबूत न होने देना अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ISIS का सरगना अबू बक्र अल बगदादी कुत्ते की मौत मरा
गौरतलब है कि ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका के के..9 श्वान दस्ते ने एक तरफ से बंद सुरंग में आईएस सरगना का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके खुद को और तीन साथियों को उड़ा लिया.