US Corona Vaccine Update: अमेरिकी पैनल ने कोविड वैक्सीन के लिए की कर्मचारियों, बुजुर्गों की सिफारिश
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन, 21 दिसंबर : अमेरिकी (American) सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के एक सलाहकार समिति ने रविवार को 75 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों और फ्रंटलाइन (Frontline) सेवाओं में लगे कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) देने की सिफारिश की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टीकाकरण (Vaccination) की कतार में इस समूह को पहले चरण का बी ग्रुप कहा गया है. इसमें सीडीसी की सलाहकार समिति के मुताबिक लगभग 4.9 करोड़ लोगों या लगभग 15 प्रतिशत अमेरिकी आबादी को शामिल करने का अनुमान है.

समिति के अनुसार फ्रंटलाइन पर रहकर जरूरी सेवाओं में लगे लोगों में अग्निशामक, पुलिस अधिकारी, शिक्षक, सुधार अधिकारी शामिल हैं. समिति ने कहा है कि ये लोग समाज के लिए ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं जो बहुत जरूरी हैं और इनमें कोविड-19 को लेकर जोखिम काफी अधिक है. यह भी पढ़ें : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन लगवाएंगे COVID-19 का टीका, डोनाल्ड ट्रंप टीकाकरण से बनाए हुए हैं दूरी

2 दिन पहले ही अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने देश में आपातकालीन उपयोग के लिए एक और कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है. ये वैक्सीन अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना ने विकसित की है. यह भी पढ़ें :वाशिंगटन के गवर्नर जे इंसली ने की कोविड एक्सपोजर नोटिफिकेशन टूल की घोषणा

सीडीसी सलाहकार समूह ने 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए मॉडर्ना वैक्सीन (Moderna Vaccine) देने की सिफारिश करने के लिए शनिवार को मतदान किया था. इससे पहले फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-bioentech) के वैक्सीन को एफडीए मंजूरी दे चुका है.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में रविवार दोपहर तक 3,17,400 से अधिक मौतें और 1.78 करोड़ मामले दर्ज हो चुके थे.