न्यूयॉर्क: अमेरिकी व्यापार घाटा बढ़ने से अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी व्यापार घाटा अगस्त में बढ़कर 53.2 अरब डॉलर रहा, जबकि जुलाई में यह 50 अरब डॉलर था. डॉलर सूचकांक 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.6187 पर रहा.
न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को यूरो बीते सत्र के कारोबार में 1.1513 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1525 डॉलर रहा. ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3023 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3109 डॉलर रहा. आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबारी सत्र में 0.774 डॉलर के मुकाबले 0.7051 डॉलर रहा.