वाशिंगटन : अमेरिका के मिसौरी में ब्रानसन के पास टेबल रॉक लेक में पर्यटन नौका के पलटने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. प्रशासन द्वारा चार और शव मिलने के बाद यह आंकड़ा बढ़ा है.
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्टोन काउंटी के शेरिफ डफ रडार ने नए आंकड़ों को उजागर किया और सात लोगों के घायल होने की पुष्टि की, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
रडार ने कहा कि मृतकों में कुछ बच्चे भी हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार को शाम 7.19 बजे द्वितीय विश्वयुद्ध के काल की डीयूके-डब्ल्यू नौका पलट गई थी. यह नौका जमीन और पानी दोनों जगह चलने में सक्षम थी. प्रतिकूल मौसम को इसका कारण माना जा रहा है.
इस दुर्घटना में कुल 31 यात्रियों में से 14 सकुशल बचने में कामयाब रहे.