वाशिंगटन: सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका (America) में गोलीबारी की घटनाएं रुकने की नाम नही ले रही हैं. ताजा मामला अमेरिका के टेक्सास प्रांत से आया हुआ है. जहां पर बीती रात एक शॉपिंग मॉल (Shopping Center) में फायरिंग हुई. मॉल में आये बंदूक धारियों के बारे में लोग कुछ समझ पाते कि उन लोगों ने लोगों पर अचानक से गोली बरसाने लागे. जिस घटना में करीब 20 लोग मारे गए हैं. वहीं 26 जख्मी बताये जा रहे है.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबोट ने इस घटना को लेकर कहा कि गोलीबारी में करीब 20 लोग मारे गए हैं, 26 लोग घायल हैं. वहीं घटना की जांच कर रही एजेंसियों की माने तो वारदात के पीछे घृणा अपराध एक कारण हो सकता है. वहीं इस घटना को लेकर व्हाइट हाउस से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टेक्सास में मौजूद राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के माध्यम से इस वारदात से जुड़ी पल-पल की जानकारी पर नजर बनाए हुए हैं. यह भी पढ़े: अमेरिका: कैलिफोर्निया के बार में अंधाधुंध फायरिंग, गनमैन समेत 13 लोगों की मौत, कई घायल
Texas Governor Greg Abbott and El Paso police say 20 people have been killed and 26 others wounded in a shooting at an El Paso shopping center. Investigating authorities say "hate crime among the possibilities": Associated Press https://t.co/Yn2nLNDk0y
— ANI (@ANI) August 4, 2019
राष्ट्रपति ट्रंप ने मदद का दिया आश्वासन
अमेरिका के शॉपिंग मॉल में हुए इस घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि टेक्सास के एलपासो में भयानक गोलीबारी. रिपोर्ट्स काफी बुरी हैं, काफी लोग मारे गए हैं. राज्य और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा हूं. राज्यपाल से बात कर संघीय सरकार की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया है. भगवान आपके साथ है.
Terrible shootings in ElPaso, Texas. Reports are very bad, many killed. Working with State and Local authorities, and Law Enforcement. Spoke to Governor to pledge total support of Federal Government. God be with you all!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 3, 2019
बात दें कि अमेरिका में खुलेआम लोगों के ऊपर गोली बरसाने को लेकर यह पहली घटना नहीं हैं. बल्कि अमेरिका में इसके पहले कई इस तरफ की गोलीबारी की घटनाएं घटित हो चुकी है. जिन घटनाओं को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश खुद परेशान हैं.