अमेरिका में एक दिल दहलना देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक दस हफ्ते की बच्ची को खुद के माता -पिता उसके रोने पर पिटाई करते थे. इस बीच बच्ची की तबियत बिगड़ने पर उन्होंने उसे अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 12 दिन बाद बच्ची की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार वालों ने उसे हूस्टन अस्पताल ले गए. जहां पर उसके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) में पता चला कि बच्ची की पिटाई के चलते मौत हुई है. हैरान कर देने वाली बात है कि दम्पति बच्ची को इस कदर पिटते थे कि उसके शारीर पर एक दो नहीं बल्कि 96 जगह फ्रैक्चर पाए गए थे. मौत की शिकार बच्ची का नाम जैज़मीन बताया जा रहा है.
अमेरिका पुलिस के अनुसार बच्ची के मौत के बाद दंपति बच्ची के बॉडी को लेकर हूस्टन अस्पताल (Houston Hospital) पहुंचे. जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों को बच्ची के मौत को लेकर शक हुआ. जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट किया तो मालूम पड़ा कि बच्ची की पिटाई के चलते मौत हुई है. जिसके बाद अस्पताल द्वारा इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े: पाकिस्तान में फिर इंसानियत हुई शर्मसार, 12 साल की मासूम को पहले पीटा फिर जबरन खेत में ले जाकर किया रेप
पुलिस के पूछताछ में दम्पति ने बताया कि बच्ची कुछ ज्यादा ही रोती थी. जिसको लेकर उनको गुस्सा आता था. जो वे बच्ची को चुप रहने को लेकर उसकी पिटाई करते थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची की पिटाई से मौत का खुलासा होने के बाद दंपति ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है कि वे बच्ची को रोने पर पीटते थे.