America: 16 साल पहले हुआ मेनोपॉज तो 62 साल की उम्र में ये महिला कैसे हुई प्रेग्नेंट?
Photo Credit: Facebook

America: ऐसी कई सारी घटनाएं होती हैं जो प्रकृति से कहीं भी संबंध नहीं रखतीं. वे सरासर प्रकृति के नियमो को गलत ठहराती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका की जेनी के साथ. जी हां, अमेरिका की रहने वाली जेनी एक ऐसी महिला हैं जिनकी उम्र 62 साल हैं और वे इस उम्र में मां बनने वाली हैं. ये बात अचंभित कर देने वाली है इसी के चलते कुछ ने उन्हें बधाइयां दीं तो कुछ ने उन्हें मां बनने के लिए बूढ़ी बताया.

16 साल पहले हो चुका था मीनोपॉज

बता दें कि मेनोपॉज एक ऐसी अवस्था है जिसमे महिलाएं सामान्य रूप से अपनी माहवारी को खत्म कर चुकी होती हैं. वे सभी भौतिक क्रियाओं से मुक्त हो जाती हैं. जिसका सीधा सा मतलब निकालें तो पीरियड खत्म होना इस बात का साइन है कि उनकी मां बनने की क्षमता खत्म हो चुकी है लेकिन यूएस की जेनी ने इस प्राकृतिक स्थिति को गलत साबित किया है. आपको बता दें जेनी को 16 साल पहले ही मीनोपॉज हो चुका था इसके बावजूद 62 वर्ष की उम्र में वो गर्भवती हुई हैं.

प्रेगनेंसी में महिलाएं करें इन 10 सुपरफूड्स का सेवन, मां और बच्चे की सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद

पति के उम्र के बारे में किया खुलासा

जब मीडिया ने जेनी से बातचीत की तो पता चला की उनके पति की उम्र 72 साल है. ऐसे में दोनो ने बेबी को कैसे आगे बढ़ाया. लेकिन जेनी अपने इस बच्चे से काफी ज्यादा खुश हैं. आपको बता दें कि जेनी के पति भी शारीरिक तौर पर काफी हष्ट पुष्ट हैं. जेनी के परिवार में इस बच्चे से पहले उसके पति और दो बड़े बच्चे और भी हैं. हालांकि उसके बड़े बच्चे भी इस खबर से काफी ज्यादा खुश हैं. वहीं जेनी के पति तो खुशी से झूम उठे हैं.