अमेरिका में मचा हड़कंप: विमान में सवार शख्स के पास निकला बंदूक, सुरक्षा जांच पर उठे सवाल
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट -wikimedia commons )

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका (America)पर 9 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया में दहला के रख दिया था. इस घटना के बाद से अमेरिका ओसामा बिन लादेन के पीछे पड़ गया था और उसका सफाया कर के ही सांस ली. लेकिन इस घटना के बाद अमेरिका ने सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया. लेकिन एक बार फिर से वहां की सुरक्षा एजेंसियों के होश उस वक्त उड़ गए जब एयरपोर्ट के भीतर एक शख्स बंदूक लेकर पहुंच गया. इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि अमेरिका से जापान जाने के लिए विमान में सवार एक यात्री के पास बंदूक थी लेकिन हवाईअड्डे (American airlines)पर सुरक्षा जांच में वह डिटेक्ट नहीं हो पाई. अमेरिकी परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) (TSA) ने शनिवार को जारी बयान में कहा, "टीएसए की मानक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया और एक यात्री हार्टस्फील्ड जैक्सन ( Hartsfield-Jackson)अटलांटा (Atlanta passenger)अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन जनवरी की सुबह बंदूक के साथ टीएसए की मानक स्क्रीनिंग से बिना किसी बाधा के गुजर गया.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान का बड़ा फैसला, 14 फरवरी को Valentine's Day नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी में मनाया जाएगा Sister's Day

डेल्टा एयरलाइंस ने सीएनएन को एक बयान जारी करते हुए कहा कि ग्राहक के खुलासे पर विमानन कंपनी ने टीएसए को इस घटना की जानकारी दी. सुरक्षा का यह उल्लंघन अमेरिका में आंशिक सरकारी कामबंदी के दो सप्ताह के दौरान ही हुआ है. इस दौरान टीएसए के एजेंट काम तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. ( इनपुट आईएएनएस )