अमेरिका: डेमोक्रेटिक सीनेटर किर्सटेन गिलीब्रांड ने राष्ट्रपति पर कसा तंज, कहा- प्रेसिडेंट डरपोक हैं
डेमोक्रेटिक सीनेटर किर्सटेन गिलीब्रांड ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credit- File Photo/ Twitter)

न्यूयार्क: अमेरिका में डेमोक्रेटिक सीनेटर किर्सटेन गिलीब्रांड (Kirsten Gillibrand) ने रविवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की आलोचना करते हुए उन्हें डरपोक कहकर संबोधित किया और उन पर नफरत, अलगाव और डर पैदा करने का आरोप लगाया. किर्सटेन 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवारों में से एक हैं. मैनहट्टन में ट्रंप इंटरनेशनल होटल एंड टॉवर के पास अपने उत्साही भाषण से राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपने प्रचार की शुरुआत करते हुए गिलीब्रांड ने कहा, "हमारा राष्ट्रपति डरपोक है."

समाचार एजेंसी एफे की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप इस देश के नैतिक ताने-बाने को तोड़ रहे हैं." डेमोक्रेटिक की न्यूयार्क से सीनेटर ने अपना संदेश देते हुए राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश किया.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए बजट में सीमा दीवार के लिए 8.6 अरब डॉलर की करेंगे मांग

और कहा कि, "वे कमजोरों की निंदा करते हैं और उन्हें दबाते हैं. वे ऐसा इसलिए करते हैं कि आप यह मान सको कि वे बहादुर हैं. वे बहादुर नहीं हैं." उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि ट्रंप के सामने मैं किसी अन्य सीनेटर की अपेक्षा ज्यादा बहादुरी से सामना कर रही हूं."