बंदूक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)
वाशिंगटन, 21 नवंबर: अमेरिकी राज्य विस्कॉन्सिन के एक मॉल में गोलीबारी की घटना में कम से कम आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि बंदूकधारी फरार है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना मिल्वॉकी महानगरीय क्षेत्र के वॉवेटोसा शहर में स्थित मॉल में शुक्रवार दोपहर हुई.
वॉवेटोसा के मेयर डेनिस मैकब्राइड ने एक बयान में कहा कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है और हमलावर फरार है. मैकब्राइड ने कहा कि गोलीबारी दोपहर 3 बजे के आसपास हुई और मॉल में 75 पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं.
बयान में कहा गया है, "अधिक सटीक जानकारी प्रदान करने में समय लगेगा, लेकिन जानकारी सामने आते ही उपलब्ध कराई जाएगी."













QuickLY