Air India Express to Dubai Airports suspended: दुबई में एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर 2 अक्टूबर तक रोक, कोरोना पॉजिटिव मरीज द्वारा यात्रा किए जाने के दूसरे मामले के सामने आने के बाद लिया फैसला
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 18 सितंबर. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम नहीं हुआ है. इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की दुबई जाने वाली फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट पर दुबई में 2 अक्टूबर तक रोक लगाई गई है. दरअसल जयपुर (Jaipur) से दुबई (Dubai) के लिए गई एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है.

बता दें कि इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है जिसके बाद दुबई में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को लेकर यह फैसला किया गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस पर 15 दिनों की रोक लगाई गई है जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी. दरअसल इस यात्री ने 4 सितंबर 2020 को जयपुर से दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ी थी. यह भी पढ़ें-Air India Express Dubai-Kozhikode Flight Skids Off Runway: केरल में विमान हादसा, दो हिस्सों में टूटा, हादसे के बाद दुबई और केरल से जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

ANI का ट्वीट-

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद दुबई के एविएशन डिपार्टमेंट ने इसे नियमों का उल्लंघन हुए रोक लगाने का फैसला किया है. जिसके तहत भारत से दुबई के लिए उड़ान भरने वाली सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट पर 2 अक्टूबर तक रोक लगाई गई है.