केरल के कोझीकोड (Kozhikode) में विमान के रनवे से फिसलने का मामला सामने आया है. कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express flight IX 1344) का विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया. हादसे के वक्त विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के पांच सदस्य सवार थे. यह विमान दुबई (Dubai) से यात्रियों को लेकर आ रहा था. विमान में कुल 191 लोग सवार थे. फिलहाल विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं हादसे के बाद हेल्पाइन नंबर जारी किया गया है. दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी नंबर जारी किया गया है वो इस प्रकार है. - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 पर कॉल कर के अपने परिजनों की जानकारी ली जा सकती है.
वहीं भारत में रहने वाले जो लोग हैं उनके केरल के कलेक्टर द्वारा जो हेल्पाइन नंबर जारी किया गया है. वो इस प्रकार है. 0495 - 2376901. बता दें कि हादसे के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना की जानकारी बेहद दुखद है, मैंने NDRF को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने और बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है.
ANI का ट्वीट:-
Distressed to learn of this accident. Our thoughts and prayers are with the passengers and their families: Pavan Kapoor, Ambassador of India to the United Arab Emirates
(UAE) https://t.co/Iz8bdLXLEL
— ANI (@ANI) August 7, 2020
फिलहाल इस हादसे में घायल लोगों को नजदीक के अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं हादसे के बाद केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि विमान हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनराई विजयन से फोन पर बात की है.