अबु बक्र अल-बगदादी को मौत के घाट उतारने में इस कुत्ते ने निभाया था बड़ा रोल, अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप ने ट्वीट कर कही ये बात
प्रेसिडेंट ट्रंप ने शेयर की DOG की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- TW/PTI )

ISIS के सरगना अबु बक्र अल-बगदादी (ISIS leader Abu Bakr-al Baghdadi) को अमेरिकी सेना ने मार गिराया. शनिवार रात को अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में बगदादी को मौत की नींद सुला दी. जिसके बाद हर रोज अमेरिका की तरफ से के नई जानकारी साझा की जा रही है. इसी कड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर एक कुत्ते की तस्वीर शेयर कर लिखा, इस बेहतरीन कुत्ते ने अबु बक्र अल-बगदादी को पकड़ने में ही नही बल्कि उसे मारने में भी मदद की. इसने अपना काम बेहतरीन किया है. उन्होंने इस दौरान कुत्ते का नाम शेयर नहीं किया. बगदादी की मौत को अमेरिकी सरकार एक बड़ा अचीवमेंट मान रही है. बगदादी के मौत के बाद ISIS की कमर टूट गई है.

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बगदादी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा था कि अमेरिका के के 9 कुत्तों के दस्ते ने एक तरफ से बंद सुरंग में आईएस सरगना का पीछा किया और जब उसके पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने आत्मघाती जैकेट में विस्फोट करके खुद को और तीन साथियों को उड़ा लिया था. जिसके बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए.

मौत से पहले अबु बक्र अल-बगदादी चिल्लाता रहा-रोता रहा

अबु बक्र अल-बगदादी को जो दूसरों को मौत की सजा देता था उसे अपनी मौत के डर ने कंपा दिया था. अमेरिकी सेना के ऑपरेशन के दौरान जब बगदादी खुद को सैनिकों से घिरा पाया तो एक सुरंग के भीतर जा घुसा था. लेकिन उसके पीछे अमेरिकी सेना के खूंखार कुत्ते लगे हुए थे. मौत को करीब से देखने के बाद अबु बक्र अल-बगदादी तेजी से भाग रहा था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था.

गौरतलब हो कि बगदादी इराक में अल-कायदा में शामिल हो गया था, जिसका बाद में इराक के इस्लामिक स्टेट और अन्य इस्लामी समूहों के साथ विलय हो गया. वह अमेरिकी सेना द्वारा अपने पूर्ववर्ती के मारे जाने के बाद 2010 में समूह का नेता बन गया. इसके बाद उसने 2013 में समूह का नाम बदलकर आईएसआईएल या आईएसआईएस किया और 2014 में खुद को उसका खलीफा घोषित कर लिया था.