खूंखार आतंकी अबु बकर अल-बगदादी के मौत के बाद पकड़ी गई उसकी बहन रशमिया, उगल सकती है कई राज
अबु बक्र अल-बगदादी ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

ISIS का मुखिया और दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी अबु बकर अल बगदादी ( Abu Bakr al-Baghdadi) के खात्मे के बाद उसकी बहन रशमिया को अजाज शहर से तुर्की सेना (Turkey) ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी के तौर पर भी माना जा रहा है. खबरों के मुताबिक बगदादी की बहन रशमिया को एक कंटेनर के अंदर से पकड़ा गया, जहां वो छुपकर बैठी थी. रशमिया यहां अपने पांच बच्चों और रिश्तेदारों के साथ रहती थी. इन सभी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक,रशमिया भी आतंकी संगठन आईएस से जुड़ी थी. जानकारियों को पहुंचाने का काम किया करती थी. तुर्की सेना ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक ऑपरेशन के तहत इसे पकड़ा.

इस्लामिक स्टेट ने अपने सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद अब बगदादी की जगह अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को अपना नया सरगना घोषित किया है. इस्लामिक स्टेट ने एक ऑडियो जारी कर इसकी जानकारी दी. ऑडियो में बगदादी के एक करीबी अबू हसन अल मुहाजिर और समूह के एक प्रवक्ता के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है. बता दें कि अल-बगदादी के मौत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी दी थी. इस ऑपरेशन को लेकर यूएस सेंट्रल कमांड (U.S. Central Command) ने एक वीडियो जारी किया था.

गौरतलब हो कि बगदादी इराक में अल-कायदा में शामिल हो गया था, जिसका बाद में इराक के इस्लामिक स्टेट और अन्य इस्लामी समूहों के साथ विलय हो गया. वह अमेरिकी सेना द्वारा अपने पूर्ववर्ती के मारे जाने के बाद 2010 में समूह का नेता बन गया. इसके बाद उसने 2013 में समूह का नाम बदलकर आईएसआईएल या आईएसआईएस किया और 2014 में खुद को उसका खलीफा घोषित कर लिया था.