India US Trade Deal: भारत-अमेरिका में जल्द हो सकता है बड़ा ट्रेड डील, 'बिग ब्यूटीफुल इवेंट' के दौरान ट्रंप ने दिया संकेत; देखें VIDEO
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. वॉशिंगटन डीसी में हुए 'बिग ब्यूटीफुल इवेंट' के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक "बहुत बड़ा" व्यापार समझौता हो सकता है.
India US Trade Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. वॉशिंगटन डीसी में हुए 'बिग ब्यूटीफुल इवेंट' के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच एक "बहुत बड़ा" व्यापार समझौता हो सकता है. ट्रंप ने दावा किया कि यह डील जल्द ही फाइनल हो सकती है और दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी. ट्रंप ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि अमेरिका के पास कोई दिलचस्पी वाला पार्टनर नहीं है, लेकिन हमने चीन के साथ एक बड़ा समझौता किया है और अब भारत के साथ भी एक बड़ा डील आने वाला है.”
दरअसल, भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ हफ्तों में व्यापार समझौते को लेकर गहन बातचीत हुई है. दोनों देशों की टीमें चार दिनों तक बंद कमरे में बैठकर डील की शर्तों पर मंथन करती रहीं.
ये भी पढें: भारत के लिए अमेरिका के अद्यतन यात्रा परामर्श का हमने संज्ञान लिया है: विदेश मंत्रालय
'भारत-अमेरिका में जल्द हो सकता है बड़ा ट्रेड डील'
बातचीत का मुख्य फोकस क्या था?
बातचीत का मुख्य फोकस कृषि और औद्योगिक उत्पादों के बाजार में ज्यादा पहुंच, टैरिफ में कटौती और गैर-टैरिफ बाधाओं को खत्म करना था. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व USTR (यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव) के अधिकारियों ने किया, जबकि भारत की ओर से वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने भाग लिया.
इस व्यापार समझौते का मकसद भारत-अमेरिका के बीच सालाना द्विपक्षीय व्यापार को 190 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है.
ट्रेड को लेकर अमेरिका-भारत ने क्या बताया?
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 10 जून को बातचीत के बाद कहा था, “हम एक निष्पक्ष और संतुलित व्यापार समझौता करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जो दोनों देशों की जनता और उद्योगों के लिए लाभकारी होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात के बाद यह दिशा तय हुई थी.”
इससे पहले अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक भी कह चुके हैं कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक हितों को लेकर आम सहमति बन रही है और डील जल्द पक्की हो सकती है.
नया ट्रेड डील दोनों देशों के लिए फायदेमंद!
वहीं, ट्रंप ने चीन के साथ एक नए ट्रेड डील पर भी हस्ताक्षर करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह समझौता मुख्य रूप से चीन से अमेरिका में रेयर अर्थ की सप्लाई को लेकर है. यह डील ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव चरम पर था.
अब सबकी नजरें भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर टिकी हैं, जो दोनों देशों के लिए आर्थिक साझेदारी के नए दौर की शुरुआत कर सकती है.