Video: भूकंप के शक्तिशाली झटकों से हिला इक्वाडोर, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5
भूकंप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

क्‍यूईटो: दक्षिण अमेरिका में स्थित गणराज्य इक्‍वाडोर (Ecuador) में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 थी. यह भूकंप इक्‍वाडोर से लगे पेरू के सीमावर्ती इलाक्नों में भी रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि अब तक जानमाल की कितनी हानि हुई है इसका पता नहीं लग पाया है.

जानकारी के मुताबिक इक्वाडोर और पेरू में यह भूकंप सुबह 5:17 बजे आया. भूकंप का केंद्र इक्‍वाडोर के अंबाटो में ईस्‍ट-साउथ ईस्‍ट से 224 किलोमीटर की दूरी पर था. भूकंप के शक्तिशाली झटकों के बाद लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर आ गए.

सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़े वीडियो और फोटोग्राफ्स लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. हालांकि घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन भूकंप की तीव्रता अधिक होने से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.