Chile Wildfires Video: चिली में भीषण आग, 64 लोगों की मौत, 1600 बेघर, 200 लापता, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
(Photo : X)

Chile Wildfires: चिली के मध्य क्षेत्र में लगी भीषण आग ने भयानक तबाही मचाई है. अब तक कम से कम 64 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हैं. फिलहाल 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं. शुक्रवार 2 फरवरी से लगी आग ने हजारों हेक्टेयर जंगलों को नष्ट कर दिया है. हजारों एकड़ जंगल राख हो चुके हैं.

अधिकारियों को डर है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. 1600 बेघर हुए हैं. हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और उन्हें अस्थायी आश्रयों में रहना पड़ रहा है. जंगल की आग पर काबू पाने के लिए चिली संघर्ष कर रहा है.

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि उच्च तापमान, शुष्क मौसम और तेज हवाओं ने आग को भड़काने में भूमिका निभाई है. इस क्षेत्र में हाल ही में बारिश नहीं हुई है, जिससे जंगल सूखे और आग लगने के प्रति संवेदनशील हो गए हैं.

देश के राष्ट्रपति ब्रियल बोरिक ने भारी आबादी वाले क्षेत्रों से निकासी में मदद के लिए शनिवार को सैन्य टुकड़ियों को भेजा है. चिली में 92 सक्रिय आग जल रही हैं, जिससे 43,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि प्रभावित हुई है.

राष्ट्रपति ने कहा 'मैं जानता हूं कि जिस घर को इतने वर्षों के बलिदान से बनाया गया था, उसे खोना बहुत कठिन समय है. परिवार के किसी सदस्य, किसी प्रियजन को खोना एक हृदय विदारक घटना है जिसे मापना असंभव है, लेकिन निश्चिंत रहें कि हमारी सरकार सभी मानव, तकनीकी और बजटीय संसाधनों के साथ तैनात है.'

बता दें कि इससे पहले फरवरी 2023 में, देश में आग ने 400,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था और 22 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

चिली के दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी मदद मिल रही है. आग को पूरी तरह से बुझाने में अभी कई दिन लग सकते हैं.