Coronavirus Cases Update: इजरायल में COVID19 के 4,429 नए मामले आए सामनें, अब तक 1,077 संक्रमितों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जेरूसलेम, 11 सितंबर: इजरायल में कोविड-19 (Covid19) के 4,429 नए मामलों के साथ यहां संक्रमण के कुल आंकड़े गुरुवार को 145,526 तक पहुंच गए. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल में फरवरी के अंत में महामारी के प्रकोप के बाद से यह सबसे अधिक दैनिक वृद्धि है. नए मामलों ने मंगलवार को पंजीकृत 3,590 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोरोनावायरस से प्रतिदिन हो रही मृत्यु दर ने और 23 मौतों के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं. इन आंकड़ों के साथ इजरायल में मृत्यु दर बढ़कर 1,077 हो गई.

यहां रिकवरी की संख्या 109,942 तक पहुंच गई है, जिसमें 1,588 नई रिकवरी संख्या शामिल है. वहीं यहां सक्रिय मामले वर्तमान में 34,505 हैं. इससे पहले गुरुवार को मध्य इजरायल में शीबा मेडिकल सेंटर ने कहा कि उसने जेरूसलेम में हाडासाह मेडिकल सेंटर के साथ मिलकर 100 वॉलेंटियर्स पर कोविड -19 वैक्सीन का पहला परीक्षण किया है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 का आकड़ा 2.8 करोड़ के पार, अब तक 908,017 संक्रमितों की हुई मौत

इजरायल के सरकारी इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च द्वारा विकसित वैक्सीन एक अन्य वायरस पर आधारित है. यह मनुष्यों के लिए हानिकारक नहीं है. यदि यह साबित हो जाता है कि वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है, तो परीक्षण का विस्तार सैकड़ों वॉलेंटियर्स के लिए किया जाएगा, और फिर इसकी प्रभावशीलता का परीक्षण भी किया जाएगा.