अमेरिका के इलिनॉयस में फायरिंग, 4 की मौत, घायल 2 लोगों की हालत गंभरी
वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर गोलीबारी (Photo Credits- Twitter)

शिकागो, 10 जनवरी: अमेरिका (America) के इलिनॉयस (Illinois) राज्य में हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 4 लोग मारे गए हैं और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने संदिग्ध को शूट कर मार दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनबीसी शिकागो (Chicago) ने अपनी खबर में कहा है कि पहली शूटिंग शनिवार की दोपहर को शिकागो में एक फार्मेसी में हुई. इसमें 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जैसे ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो संदिग्ध ने भागने की कोशिश की और भागते हुए 3 लोगों को गोली मार दी.

इवान्स्टन में एक आईएचओपी रेस्तरां में संदिग्ध ने एक महिला को बंधक बना लिया था, जिसे बाद में उसने गोली मार दी थी. महिला अब अस्पताल में भर्ती है. वहीं 15 वर्षीय लड़की को सिर में गोली लगी है. उसकी हालत गंभीर है. यह भी पढ़े: अमेरिका: पूर्वी टेक्सास के गिरजाघर में गोलीबारी, पादरी की मौत, दो अन्य घायल.

स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 32 वर्षीय जेसन नाइटेंगल के रूप में की है. लेकिन गोलीबारी करने के उसके इरादे का कारण पता नहीं चल सका है.