नसाउ : बहामा में शक्तिशाली तूफान डोरियन (Dorian) से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है. बहामा के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस (Hubert Minnis) ने बृहस्पतिवार को अमेरिकन नेटवर्क ‘सीएनएन’ को बताया कि डोरियन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है.
अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 20 बताई थी लेकिन साथ ही चेतावनी दी थी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मिनिस ने कहा कि तूफान ने कई पीढ़ियों को नुकसान पहुंचाया है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि बहामा में 70,000 लोगों को तत्काल सहायता की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : नसाउ: तूफान डोरियन ने 20 लोगों की ली जान, राहत एवं बचाव कार्य जारी
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 7 इंच से भी ज्यादा बारिश हुई. कई पेड़ और ट्रैफिक सिग्नल भी तूफानी हवाओं के असर से टूट गए हैं. पूरे बहामास में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि तूफान ने 1 सितंबर को 298 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बहामास में दस्तक दी थी.