जाबालिया शरणार्थी शिविर (गाजा पट्टी), 18 नवंबर: गाजा पट्टी में जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक अपार्टमेंट में आग लगने की घटना में एक ही परिवार के 21 सदस्यों की मौत हो गयी. परिवार के दो रिश्तेदारों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हार्ट अटैक से महज 4 साल के बच्चे की मौत, इतनी कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट ने ले ली जान, युवाओं के लिए खतरे की घंटी
हमास के नियंत्रण वाले गाजा में अधिकारियों ने बताया है कि जाबालिया शरणार्थी शिविर में बृहस्पतिवार रात तीन मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लगने की वजह वहां रखी गैसोलीन बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि गैसोलीन में आग कैसे लगी. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है.
यह इजराइल-फलस्तीनी संघर्ष से उपजी हिंसा की घटनाओं को छोड़कर हाल के वर्षों में गाजा में सबसे घातक घटनाओं में से एक है. इस इमारत की शीर्ष मंजिल के अपार्टमेंट में अबू राया परिवार रहता था, आग के कारण यह पूरी तरह से नष्ट हो गया है.
परिवार के प्रवक्ता मोहम्मद अबू राया ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि एक बच्चे की जन्मदिन पार्टी और परिवार के एक सदस्य के मिस्र से लौटने के मौके पर परिवार के लोग एकत्र हुए थे.
अबू राया ने उत्तरी गाजा में स्थित इंडोनेशियाई अस्पताल से ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को यह जानकारी दी. इस अस्पताल में शवों को ले जाया गया है और जहां रोते-बिलखते रिश्तेदार अंतिम संस्कार के जुलूस शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
अबू राया ने इस दावे को चुनौती दी है कि संग्रहित गैसोलीन की वजह से आग और अधिक भड़की.
उन्होंने कहा, ‘‘ इस आपदा में कोई भी जीवित नहीं बचा , जो हमें चीजों की सच्चाई बता सके. मैं नहीं मानता कि आग गैसोलीन की वजह से लगी.’’
अबू राया ने बताया कि मारे गए लोगों में तीन पीढ़ियों के सदस्य शामिल हैं जिनमें एक दंपती, उनके पांच बेटे, एक बेटी, दो पुत्र-वधू और 11 पोते-पोतियां शामिल हैं. इसके बाद हजारों की संख्या में लोग मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
गौरतलब है कि गाजा एक गंभीर ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है, जिसका मुख्य कारण इजराइल-मिस्र की सीमा पर नाकाबंदी है, जो इस्लामिक आतंकवादी समूह हमास द्वारा 15 साल पहले इस क्षेत्र पर नियंत्रण करने के बाद से ही लागू है. लोग अक्सर सर्दियों की तैयारी के लिए घरों में रसोई गैस, डीजल और गैसोलीन का भंडारण करते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)