Justice For George Floyd: शिकागो में 20,000 लोगों ने 'Chicago March of Justice' में लिया हिस्सा
जॉर्ज फ्लॉयड प्रोटेस्ट (Photo Credits: facebook)

शिकागो, 7 जून: जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) के लिए न्याय की मांग करते हुए शिकागो में करीब 20,000 लोगों ने 'शिकागो मार्च ऑफ जस्टिस' में हिस्सा लिया. निहत्थे अफ्रीकी-अमेरिकी शख्स जॉर्ज फ्लॉयड मिनियापोलिस में 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके बाद से अमेरिका भर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को पश्चिम शिकागो के एक पार्क में एकत्र होकर अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की.

उन्होंने एक्टिविस्ट, कवियों और अन्य लोगों की बात सुनी, पुलिस की जवाबदेही तय करने और प्रणालीगत नस्लवाद को खत्म करने की मांग की. उन्होंने हिरासत में लिए गए सभी प्रदर्शनकारियों को छोड़ने की मांग की, साथ ही प्रदर्शनकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग भी की.

यह भी पढ़ें: जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस के धक्के से 75 साल के शख्स का फटा सिर, हालात गंभीर- VIDEO वायरल होने पर दो पुलिस वाले निलंबित

प्रदर्शनकारियों ने लेक शोर ड्राइव एक्सप्रेसवे की ओर मार्च किया. जब मार्च एक्सप्रेसवे के ओवरपास से गुजरा, तो सड़क पर मौजूद वाहनों में सवार लोगों ने अपना समर्थन जाहिर किया. विरोध प्रदर्शन और मार्च की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण थी. पुलिस ने कहा कि कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.