दुबई से 356 यात्रियों को लेकर चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा 2 विमान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के दो विशेष विमान शनिवार को 356 यात्रियों और तीन शिशुओं को लेकर दुबई से चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे. 179 यात्रियों और तीन शिशुओं को लेकर पहली फ्लाइट आई एक्स 612 देर रात 1.10 बजे यहां उतरी, जबकि 177 अन्य यात्रियों को लेकर दूसरी फ्लाइट आई एक्स 540 तड़के 2 बजे आई.

एयर इंडिया (Photo Credits: PTI)

एयर इंडिया (Air India) एक्सप्रेस के दो विशेष विमान शनिवार को 356 यात्रियों और तीन शिशुओं को लेकर दुबई (Dubai) से चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chennai International Airport) पर उतरे. एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी के अनुसार, 179 यात्रियों और तीन शिशुओं को लेकर पहली फ्लाइट आई एक्स 612 देर रात 1.10 बजे यहां उतरी, जबकि 177 अन्य यात्रियों को लेकर दूसरी फ्लाइट आई एक्स 540 तड़के 2 बजे आई.

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, कोरोनावायरस परीक्षण के नमूने यात्रियों से लिए गए और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यात्रियों को विमान से छोटे समूह में उतारा गया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त की एयर इंडिया से अपील, कहा- वंदे भारत अभियान के दौरान क्रू मेंबर्स को दिल्ली में रखा जाए

कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के अभियान 'वंदे भारत मिशन' के एक भाग के रूप में उड़ानों का संचालन किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए 10 उड़ानों के चेन्नई में उतरने की उम्मीद है. कुल 400 यात्रियों के साथ प्रतिदिन एक या दो उड़ानें होंगी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच करने के साथ ही उन्हें क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जाएगी और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के करीब 60 अधिकारियों को तैनात किया जाएगा.

Share Now

\