सूडान में ब्रेड की बढ़ी कीमतों के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, 19 की मौत, 219 घायल
ब्रेड (Photo Credits: Instagram)

खार्तूम: अफ्रीकी देश सूडान (Sudan) में ब्रेड (Bread) की बढ़ी कीमतों को लेकर हो रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों और सूडान की दंगा-रोधी पुलिस के बीच हुई झड़पों में 19 लोगों की मौत हो गई है. इस झड़प में दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई है. दरअसल सूडान सरकार ने बुधवार को एक डबलरोटी की कीमत तीन गुणा बढ़ा दी थी. जिसके बाद से आम जनता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार सरकारी प्रवक्ता बोशरा जुमा ने टीवी पर बताया कि इन घटनाओं में दो सुरक्षाकर्मियों सहित 19 लोग मारे गए हैं. 219 लोग घायल हुए हैं. ब्रेड की कीमत एक सूडानी पौंड से बढ़ाकर तीन सूडानी पौंड करने के सरकारी फैसले का बुधवार से ही विरोध हो रहा है.

यह भी पढ़े- दुनिया के क्रूर तानाशाह जिनकी सच्चाई हर कोई जानना चाहेगा, किम जोंग भी है शामिल

सबसे अधिक हिंसक प्रदर्शन सूडान के शहर अल-कदरीफ में हुए यहां बेकाबू हालात को देखते हुए इमरजेंसी लगा दी गई थी. इसके साथ ही देश में ईंधन की कीमत भी दोगुनी किए जाने की चर्चा है, जिससे लोगों को बेहद रोष है.

सूडान में भुखमरी एक बड़ी समस्या है. यहां इंसानों को इंसान का ही मांस जबरन खिलाने का मामला भी सामने आ चूका है. साथ ही इन्हें खून भी पीने पर मजबूर किया गया. दो साल से जारी हिंसा के तांडव की वजह से 20 लाख लोगों को बेघर होना पड़ा है. गैंगरेप और बच्चों को आतंकी बनाने जैसी घटनाओं ने नागरिकों को बुरी तरह हताश किया है.