![लीबिया: अमेरिकी हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के 17 आतंकवादी ढेर, कोई भी नागरिक हताहत नहीं लीबिया: अमेरिकी हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के 17 आतंकवादी ढेर, कोई भी नागरिक हताहत नहीं](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/09/54f65efbcabb2a274687aff6cd0c4d33-1-380x214.jpg)
त्रिपोली: दक्षिण पश्चिम लीबिया (Libya) में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के 17 आतंकवादी मारे गए हैं. अमेरिका अफ्रीका कमांड (US Africa Command) ने कहा कि उसने संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के साथ समन्वय में इस हमले को अंजाम दिया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एफ्रीकॉम ने शुक्रवार को एक बयान में कहा लीबिया सरकार के साथ राष्ट्रीय समन्वय में अमेरिका अफ्रीका कमांड ने दक्षिण-पश्चिम लीबिया में हवाई हमले कर आईएसआईएस-लीबिया के आतंकवादियों को निशाना बनाया.
यह भी पढ़ें : इस्लामिक स्टेट समर्थित नाइजीरिया में जिहादियों ने की तीन सैनिकों सहित एक पुलिसकर्मी की हत्या
बयान में कहा गया कि हवाई हमले में 17 आतंकवादी मारे गए, जिसमें कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ है. एफ्रीकॉम की डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस हीडी बर्ग ने कहा कि आईएसआईएस-लीबिया के खिलाफ चल रहा अभियान दर्शाता है कि अमेरिका अफ्रीका कमांड निर्दोष लीबियाई लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकवादी नेटवर्क को लगातार निशाना बना रहा है.