तेहरान, 24 नवंबर : ईरान(Iran) में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस(Coronavirus) के 12,460 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद देश में सोमवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 866,821 हो गई. समाचार एजेंसी(Agency) सिन्हुआ(Xinhua) के अनुसार, ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सआदत लारी ने अपने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि ईरान में महामारी के कारण 453 नई मौतों के साथ सोमवार तक 45,255 लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि कोरोना से 610,406 मरीज ठीक हो चुके हैं लेकिन 5,812 संक्रमित इंटेन्सिव केयर यूनिट में गंभीर हालत में हैं. उन्होंने आगे कहा कि सोमवार तक ईरान में 5,828,307 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका था.
यह भी पढ़ें : ईरान के विदेश मंत्रालय ने अलकायदा नेता की हत्या की खबर से किया इनकार
प्रवक्ता ने कहा कि 31 ईरानी प्रांतों में से 27 में संक्रमण का खतरा अधिक है. ईरान ने 19 फरवरी को कोविड-19 के अपने पहले मामले की घोषणा की थी.