केरल (Kerala) के एक मस्जिद ने सामाजिक सौहार्द की नई मिसाल पेश की. 19 जनवरी को वहां के चेरुवल्ली मुस्लिम जमात मस्जिद (the Cheruvally Muslim Jamaat Mosque) में हिंदू जोड़े की शादी हुई. यह घटना अलप्पुझा (Alappuzha) जिले के कयामकुलम की है. यह शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज़ से हुई है. लड़की की मां के पास शादी के पैसे नहीं थे. मस्जिद समिति ने लड़की की मां की मदद के लिए पैसे भी इकट्ठा किए. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Of Kerala Pinarayi Vijayan) ने ट्विटर पर यह खबर शेयर की. कई लोग ट्विटर पर मस्जिद के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.