IND Beat SA, 4th T20I Match Scorecard: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से दी करारी शिकस्त, अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: BCCI/Twitter)

South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th T20I Match Scorecard Update: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला आज यानी 15 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोहानसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium) में खेला जा रहा हैं. चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर थीं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे थे. IND vs SA, 4th T20I Match 1st Inning Scorecard: जोहानसबर्ग में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मचाया तांडव, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 284 रनों का विशाल लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:

इस बीच चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर 73 रन जड़ दिए. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से तिलत वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

इस आतिशी पारी के दौरान तिलत वर्मा ने महज 47 गेंदों पर नौ चौके हुए 10 छक्के लगाए. तिलत वर्मा के अलावा संजू सैमसन ने भी महज 56 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के जड़कर 109 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को लूथो सिपाम्ला ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लूथो सिपाम्ला ने सबसे ज्यादा एक विकेट अपने नाम किए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 284 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 10 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में महज 148 रन बनाकर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा डेविड मिलर ने 36 रन बनाए. टीम इंडिया स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप सिंह के अलावा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए.