5G Not working! क्यों नहीं चल रहा 5G? शिकायत पर सरकार सख्त, मोबाइल कंपनियों के साथ करेगी मीटिंग
Jio और Airtel ने कई शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है, लेकिन, Apple, Samsung और दूसरे फोन ब्रांड्स में 5G सपोर्ट होने के बावजूद अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.
Mobile Not Support 5g Network: भारत में 5G को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च कर दिया गया. Jio और Airtel ने कई शहरों में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है, लेकिन, Apple, Samsung और दूसरे फोन ब्रांड्स में 5G सपोर्ट होने के बावजूद अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. 6G in India: 5G आने के बाद अब 6G की तैयारी शुरू, जल्द होगा ट्रायल, जानें भारत में कब होगा लॉन्च?
कहा जा रहा है कि फोन ब्रांड की ओर से एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा, जिसके बाद ही स्मार्टफोन पर 5G इंटरनेट चल पाएगा. भारत सरकार इस समस्या को गंभीरता से ले रही है. रॉयटर्स के मुताबिक, भारत के टेलीकॉम और IT डिपार्टमेंट के टॉप ब्यूरोक्रेट्स इसको लेकर बुधवार को मीटिंग करने वाले हैं. इसमें स्मार्टफोन कंपनियों से कई सवाल किए जाएंगे.
Apple, Samsung, Vivo और Xiaomi के अलावा घरेलू मोबाइल कंपनियां भी इस मीटिंग में हिस्सा लेगी. इसके अलावा टेलीकॉम ऑपरेटर्स Reliance, Airtel और Vodafone Idea भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.
Airtel और Jio ने कुछ शहरों में 5G सर्विसेज शुरू की हैं. एयरटेल ने वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और बैंगलोर समेत 8 शहरों में 5G सेवा शुरू की है. जबकि Jio ने दशहरे के अवसर पर चार शहरों - मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में 5G सर्विसेज की शुरुआत की है. सरकार अगले छह महीनों में 200 शहरों में 5G लॉन्च करने के लिए काम कर रही है. लेकिन बाद में उन्होंने अपडेट किया कि अगले छह महीनों में 600 शहरों को कवर किया जाएगा. वहीं, पूरे देश में 5जी सर्विस रोलआउट करने में कुछ वर्ष का समय लग सकता है.
Airtel और Jio दोनों ने कहा है कि उनके मौजूदा सिम 5G फोन पर काम करेंगे. साथ ही कहा है कि 4G सिम 5G इनेबल्ड फोन में काम कर सकता है लेकिन 5जी की पूरी कैपेबिलिटी यूजर को नहीं मिलेगी. 5G नेटवर्क का अधिकतम लाभ उठाने के लिए, आपको बाद में 5G फोन के साथ 5G सिम दी जाएगी.