World First SMS: करोड़ों में बिकने जा रहा दुनिया का पहला SMS, जानिए क्या है इस मैसेज में
वोडाफोन के एक कर्मचारी ने सबसे पहला मैसेज साल 1992 में भेजा था. उसने अपने सहकर्मी को यह मैसेज भेजा था. अब इस SMS की निलामी हो रही है. आइए जानते हैं क्या लिखा है इस मैसेज में?
21 दिसंबर : दुनिया के पहले टेक्सट मैसेज (World First SMS) की अब नीलामी होने जारी है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया का पहला एसएमएस (SMS) "Merry Christmas" था? जी हां 30 साल पहले वोडाफोन (Vodafone) नेटवर्क के माध्यम से यह एसएमएस भेजा गया था. वोडाफोन ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. 2021 की सबसे खराब कंपनी बनी Facebook/Meta, याहू फाइनेंस ऑडियंस सर्वे ने जारी की लिस्ट
वोडाफोन के एक कर्मचारी ने सबसे पहला मैसेज साल 1992 में भेजा था. उसने अपने सहकर्मी को यह मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा था क्रिसमस की शुभकामनाएं (Merry Christmas). अब इस मैसेज की नीलामी £170,000 (करीब 1 करोड़ 71 लाख रुपये) में हो सकती है.
अब कंपनी से इस SMS को एक NFT में तब्दील कर रही है. वोडाफोन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट करके बताया है कि यह कंपनी का पहला NFT (Non-Fungible Token) ,बनने वाला है.
वोडाफोन कंपनी की तरफ से कहा गया है कि नीलामी से जो भी कमाई होगी उसको यूएनएचसीआर-यूएन रिफ्यूजी एजेंसी को दे दिया जाएगा.