WhatsApp Web को मिला नया फीचर, एक साथ 50 लोगों के ग्रुप को कर सकते हैं वीडियो कॉल
WhatsApp Logo (Photo Credits: Pexels)

व्हाट्सएप (WhatsApp) पर यूजर्स को एक नया फीचर मिल रहा है. फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने सोमवार को मैसेजिंग ऐप के वेब इंटरफेस में एक नई सुविधा जोड़ी है जिससे आप मैसेंजर में एक रूम बना सकते हैं और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं. व्हाट्सएप वेब उपयोगकर्ता टाइपिंग बॉक्स के साथ दिखाई देने वाले अटैचमेंट विकल्पों की मदद से नया फीचर चेक कर सकते हैं. मैसेंजर रूम्स इंटीग्रेशन (Messenger Rooms integration) का मतलब होगा कि यूजर्स मुफ्त में अधिकतम 50 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं.

डेस्कटॉप पर WhatsApp Web का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए ये फीचर काफी काम का हो सकता है. कोरोना वायरस महामारी के बीच कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे में वर्क फ्रॉम होम के चलते Whatsapp Web के इस्तेमाल में तेजी आई है. Whatsapp Web होम स्क्रीन पर ही Create Room का ऑप्शन उपलब्ध है. तीन डॉट्स पर क्लिक करें और क्रिएट रूम पर सेलेक्ट करें.

यहां यूजर ग्रुप चैट दर्ज कर सकता है. इसके बाद Attach > Room पर क्लिक करें. यूजर WhatsApp से बाहर आ जाएगा और Messenger वेबसाइड पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा दिखाई देगी. इसका मकसद है Zoom और Google Meet जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म को चुनौती देना है.