Whatsapp Dark Mode: व्हाट्सएप लाने जा रहे है ये बड़ा फीचर, iOS प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले होगा रिलीज 

पॉपुलर चैटिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप जल्द ही एक स्पेशल फीचर अपने एप में इंट्रोड्यूस करने जा रहे है. इसे लेकर मीडिया में कुछ अहम जानकारी भी सामने आई अहि. अगर आप भी व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपको ये रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Pixabay)

Whatsapp Dark Mode:  पॉपुलर चैटिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप (Whatsapp) जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने जा रहा है. इसे 'व्हाट्सएप डार्क मोड' कहा जा रहा है जिसके लिए एप की टीम पिछले एक वर्ष से काम कर रही हैं. हालांकि व्हाट्सएप में डार्क मोड कब लॉन्च किया जाएगा इसके डेट की घोषणा नहीं की गई है. WaBetaInfo पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर सबसे पहले iOS प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. ये भी पढ़ें: फेसबुक ने व्हाट्सएप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर भुगतान करने के लिए नए सिस्टम ‘Facebook Pay’ किया लॉन्च 

मीडिया में  'व्हाट्सएप डार्क मोड' की फोटो भी देखने को मिली है जिसमें एप में ब्लू और ग्रे कलर स्कीम्स देखने को मिलती है. इसी के साथ एप का बैकग्राउंड ब्लैक है और इसका टेक्स्ट वाइट कलर का है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आईओएस के बाद एंड्राइड यूजर्स (Android Users) के लिए भी इसे रिलीज किया जाएगा.

WaBetaInfo की मानें तो आईओएस यूजर्स को ये फीचर iOS 13 पर इस्तेमाल करने को मिलेगा. इस नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप के कैमरा, चैट्स और व्हाट्सएप स्टेट्स पर नया आइकॉन देखने को मिलेगा. इस नए अपडेट में उस बग को भी दुरुस्त किया जाएगा जहां वौइस् मैसेज प्ले करने पर एप क्रैश हो जाया करता था.

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर साइबर हमले के लिए इजरायली सर्विलांस कंपनी NSO ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपने यूजर्स की बेहतरीन प्राइवेसी के लिए इस एप पर नए ग्रुप कंट्रोल्स भी पेश कीये जाएंगे. इसमें 'Nobody' ऑप्शन को 'My contact except' ले साथ रीप्लेस कर दिया जाएगा. इसके जरिए यूजर को इस बात पर कंट्रोल मिलेगा कि कौन सा यूजर उन्हें ग्रुप्स में जोड़ सकता है. इस ऑप्शन में जोड़े गए लोगों को ग्रुप इनवाइट पर्सनल चैट पर भेजना होगा और यूजर को 3 दिन के भीतर इसे एक्सेप्ट या रिजेक्ट करना होगा.

Share Now

\