Twitter New Font 'Chirp': ट्विटर ने यूजर्स की सुविधाओं के लिए अपडेट किए फीचर्स, शामिल किया नया फॉन्ट 'चिरप'
ट्विटर (Photo Credits: pixabay)

Twitter New Font 'Chirp': ट्विटर आज से अपनी वेबसाइट पर एक नए फॉन्ट का एडिशन जारी कर रहा है. ये फॉन्ट 'चिरप फैमीली फॉन्ट' से है. इस मामले में ट्विटर का कहना है कि नया फॉन्ट पहले से ज्यादा आकर्षक, साइट को अधिक सुलभ, अधिक व्यवस्थित बनाता ही है साथ ही यह यूजर्स के उपयोग को और भी आसान बना देता है.

ट्विटर इन बदलावों के साथ “चिरप” फॉन्ट अपडेट कर रहा है. इसके अलावा ट्विटर का कहना है कि, हम जल्द ही नए रंग में पैलेट भी जारी करेंगे ये ट्विटर यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के साथ ही उपयोग में अधिक हेंडी होंगे.

बता दें कि जनवरी में ट्विटर ने 'चिरप' फॉन्ट अपना अधिपत्य जताते हुए इसे पेश किया था. इससे पहले, ट्विटर ने अपनी ब्रांडिंग के लिए SF Pro, Roboto, और Helvetica Neue जैसे फॉन्ट का उपयोग कर चुका हैं. ट्विटर के मुताबिक, वो 'चिरप' फॉन्ट के जरिए वह यूजर्स को विजुअलाइजेशन का नया अनुभव देने के साथ ही उन्हें डेली यूज के लिए पहले से तेज, पढ़ने लायक टाइपफेस देना चाहता था.

 

हालांकि, अपने शुरुआत दौर में ट्विटर अब तक चिरप को अपने व्यापक उत्पाद का एक इंटरपोलेटर बनाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं था. लेकिन ट्विटर के वैश्विक ब्रांड क्रिएटिव डायरेक्टर डेरिट डीरौएन ने कहा कि ऐसा करने की उनकी “व्यक्तिगत इच्छा” थी. उन्होंने कहा, आज, Twitter, Chirp को नई Twitter साइट का एक अनिवार्य हिस्सा बना देता है. यह सभी पश्चिमी भाषा के लैसन को बाईं ओर से संरेखित करता है. ट्विटर पर स्क्रॉल करते समय यूजर्स को पढ़ने में अब पहले और भी ज्यादा आसानी होगी.

इसके साथ ही Twitter.com पर रंगों अलग वैराइटी होने के साथ ही इनकी बटनों में नए अपडेट किए गए हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्विटर का रंग पहले से अधिक नीला है. हालांकि ट्विटर ने यह भी कहा कि साइट पर जो बदलाव किए गए हैं वो यूजर्स को मामूली लग सकतेहैं लेकिन वे पहले से और अधिक महत्वपूर्ण हो सकते हैं क्योंकि ट्विटर अपने विस्तारित फीचर सेट–जैसे सुपर फॉलो और अन्य सुविधाओं को रोल आउट करता है.

बता दें कि यूजर्स की सुविधाओं के लिए ट्विटर इससे पहले 140 शब्दों की सीमा को खत्म करते हुए इसे दोगुना कर चुका है. ट्विटर ने अपनी वर्ड लिमिट बढ़ाकर  दोगुनी यानी 280 कर दी है. हालांकि, चीनी, जापानी और कोरियाई भाषा में ये शब्द सीमा अब भी 140 ही है. क्योंकि इन भाषाओं में लिखने के लिए बेहद कम कैरेक्टर्स की जरूरत होती है.